Darbhanga News: लदहो में शिक्षक की संदिग्धावस्था में पंखे से झूलती मिली लाश
Darbhanga News:थाना क्षेत्र के लदहो गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक धर्मशाला में रह रहे शिक्षक का शव पंखे से लटकता मिला.
By PRABHAT KUMAR |
April 25, 2025 10:17 PM
...
Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के लदहो गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक धर्मशाला में रह रहे शिक्षक का शव पंखे से लटकता मिला. मृतक की पहचान मध्य विद्यालय बलहा में कार्यरत शिक्षक नीरज कुमार के रूप में हुई है. वे समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी थे. बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षों से लदहो गांव स्थित एक धर्मशाला में डेरा लेकर रह रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर शव को पंखे से नीचे उतारा. जांच में जुट गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमल पासवान ने बताया कि शुक्रवार को नीरज कुमार विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित थे. छुट्टी के बाद अपने डेरा पर चले गए. उन्होंने बताया कि नीरज कुमार ने 2022 में विद्यालय में योगदान किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है