Darbhanga News: प्रदेश का पहला पूर्ण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा दरभंगा एयरपोर्ट
Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा प्रदेश का पहला पूर्ण अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा प्रदेश का पहला पूर्ण अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा. इसके लिए ठोस पहल की जा रही है. यह जानकारी सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर दी. कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई को 2473 मीटर से बढ़ाकर 3657 मीटर किया जा रहा है. इसके लिए 244.60 करोड़ की लागत से करीब 90 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने केंद्रीय नगर विमानन मंत्री से मुलाकात की थी. अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे में इस एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए सभी औपचारिकता पूर्ण कर अंतर राष्ट्रीय व्यापार को यहां से सुगम बनाने के लिए लॉजिस्टिक पार्क निर्माण की पहल का आग्रह किया था. सांसद ने बताया कि अब यह साकार होने जा रहा है. इस पार्क के बन जाने से राष्ट्रीय तथा अंतर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार का रास्ता सुगम हो जायेगा. यह इस क्षेत्र के लिए रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनेगा. लॉजिस्टिक पार्क के अंदर माल भंडारण तथा वितरण आदि की व्यवस्था आसानी से हो पायेगी. सांसद ने बताया कि एयरपोर्ट पर बने टर्मिनल का लोकार्पण आचार संहिता के कारण नहीं हो पाया. यहां नाइट लैंडिंग सिस्टम के लिए वायुसेना से अनापत्ति पत्र लेने की औपचारिकता भी पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
