Bihar News: दरभंगा में थानाध्यक्ष हुए सस्पेंड, इस लापरवाही के कारण हुई बड़ी कार्रवाई

Bihar News: दरभंगा में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. बिरौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह को FIR दर्ज न करने की लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया. सीआई सदर इंस्पेक्टर चन्द्र मणि को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By Anshuman Parashar | September 8, 2025 4:27 PM

Bihar News: बिहार में दरभंगा जिले के बिरौल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह को नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में गंभीर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आदेश जारी कर थाने की जिम्मेदारी सीआई सदर इंस्पेक्टर चन्द्र मणि को सौंपी है.

आवेदन देने पर भी नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

घटना 11 अगस्त 2025 को हुई थी, जब बिरौल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. पीड़ित पिता ने 14 अगस्त को थाने में लिखित आवेदन दिया, लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष ने FIR दर्ज नहीं की. पीड़ित परिजन 16 और 18 अगस्त को भी थाने पहुंचे, फिर भी मामला दर्ज नहीं हुआ.

बरामदगी के बाद भी नहीं लिखी गई FIR

20 अगस्त को पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिवार को सौंप दिया. इसके बावजूद अपहरण की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. जब मामला वरीय अधिकारियों तक पहुंचा तो 28 अगस्त को FIR दर्ज कर ली गई और जांच बिरौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई.

जांच में दोषी पाए गए इंस्पेक्टर

अनुसंधान के दौरान थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह की लापरवाही उजागर हुई. DSP बिरौल प्रभाकर तिवारी ने अपनी रिपोर्ट में इन्हें दोषी माना और कार्रवाई की अनुशंसा की. इसके बाद एसएसपी ने अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति पुलिस उप महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम को भेजी.

पुलिस केंद्र भेजे गए निलंबित अधिकारी

अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह को निलंबित कर पुलिस केंद्र दरभंगा भेज दिया गया है. यह मामला न केवल थाने की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी सतर्क रहने का संदेश देता है.

Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल