Darbhanga News: संभावित यात्रियों की भीड़ को लेकर दरभंगा जंक्शन पर अलर्ट

Darbhanga News:दीपावली व छठ को लेकर इन दिनों आवक ट्रेनों से नित्य हजारों यात्री दरभंगा पहुंच रहे हैं, लिहाजा भीड़ काफी बढ़ गयी है.

By PRABHAT KUMAR | October 15, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दीपावली व छठ को लेकर इन दिनों आवक ट्रेनों से नित्य हजारों यात्री दरभंगा पहुंच रहे हैं, लिहाजा भीड़ काफी बढ़ गयी है. वहीं छठ के बाद वापस लौटने वालों की बड़ी भीड़ जुटनी तय है. इस दौरान अफरा-तफरी की संभावित स्थिति से निबटने के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध का निर्णय लिया है. समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी के स्तर से जारी सूचना के अनुसार, भीड़ नियंत्रण के साथ यात्रियों को संभावित असुविधा से बचाये रखने के लिए विशेष व्यवस्था प्रमुख स्टेशनों पर की जायेगी. यह व्यवस्था आगामी 25 अक्तूबर से 07 नवंबर तक प्रभावी रहेगी. वैसे अभी से ही सुरक्षा बलों की विशेष टीम को जंक्शन पर तैनात कर दिया गया है, जो व्यवस्था में जुटी है. उल्लेखनीय है, छठ पर्व के दौरान सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था समस्तीपुर रेल मंडल के स्तर से की जायेगी. मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और अहर्निश वार रूम के संचालन सहित कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. वरीय मंडल वाणिज्य प्रंबंधक, वरीय मंडल इंजीनियर (स), वरीय मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर तथा आरपीएफ कमांडेंट को चौबीसों घंटे निगरानी के लिए तैनात रहेंगे. रेल मंडल नियंत्रण कार्यालय में तीन पालियों में सातों दिन 24 घंटे वार रूम की स्थापना की जायेगी. इसमें पर्यवेक्षकों द्वारा कर्मचारियों की मैनिंग सुनिश्चित की जायेगी. इसके अलावा भीड़ की निगरानी के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखा जायेगा. डिविजनल कंट्रोल रूम से निगरानी की जायेगी. महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये जा रहे हैं. इसमें दरभंगा जंक्शन का नाम भी शामिल है. होल्डिंग क्षेत्र को पेयजल, चार्जिंग पॉइंट, डिसप्ले, टिकटिंग, पंखे और अग्निशमन यंत्र जैसी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जायेगा. टिकट और आरक्षण काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त आरक्षण काउंटर, एटीवीएमएस, यूटीएस और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. पर्याप्त संख्या में साइनेज बोर्ड और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर हिंदी और स्थानीय भाषा (जैसे मैथिली) में जानकारी उपलब्ध रहेगी. ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय और प्लेटफॉर्म की जानकारी के लिए प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग एरिया में बार-बार और लगातार उद्घोषणाएं की जायेगी. वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजन के लिए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर उपलब्ध कराए जायेंगे. स्टेशनों पर उचित सफाई सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की पर्याप्त तैनाती की जायेगी. लिफ्ट-एस्केलेटर को लगातार क्रियाशील रखा जायेगाे. आरपीएफ और टीटीइ की विशेष टीम प्लेटफार्मों पर तैनात की जाएगी. वाणिज्यिक अधिकारियों के स्क्वाड को टिकटों की कालाबाजारी और एंटी-सोशल तत्वों पर निगरानी के लिए तैनात किया जायेगा. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के साथ-साथ फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में आरपीएफ, जीआरपी, सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों, स्काउट्स एवं गाइड्स की तैनाती की जाएगी. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती के साथ मेगा माइक और वाकी टॉकी का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा. इस अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म, एफओबी और मध्य प्लेटफॉर्म पर पार्सल की लोडिंग और अनलोडिंग सख्त वर्जित रहेगी ताकि यात्रियों की आवाजाही में कोई बाधा न आए. यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक रूप से प्रवेश करने से रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों के नियमन पर विचार किया जायेगा. स्टेशनों पर फर्स्ट एड बॉक्स और होल्डिंग एरिया में फर्स्ट एड बूथ सुनिश्चित किए जायेंगे. ए-1 और बी- श्रेणी के स्टेशनों पर डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ ””””””””मे आई हेल्प यू”””””””” बूथ लगाये जायेंगे. इधर, इस बावत आरपीएफ इंस्पेक्टर पुखराज मीणा ने बताया कि फिलहाल आरपीएसएफ के 15 जवानों की टीम आयी है, जो यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के नजरिए से तैनात हैं. आनेवाले समय में और भी जवान के यहां पहुंचने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है