Darbhanga news: उड़ान सेवा में नये आयाम स्थापित करेगा दरभंगा एयरपोर्ट: गोपालजी
Darbhanga news:उड़ान सेवा के क्षेत्र में लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा दरभंगा एयरपोर्ट अब विकास की नयी दिशा की ओर अग्रसर है.
Darbhanga news: दरभंगा. उड़ान सेवा के क्षेत्र में लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा दरभंगा एयरपोर्ट अब विकास की नयी दिशा की ओर अग्रसर है. एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए निर्माणाधीन कैट-टू लाइट सिस्टम के कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है. ये बातें स्थानीय सांसद एवं दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन गोपालजी ठाकुर ने एयरपोर्ट परिसर में विभिन्न परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान कही. सांसद ठाकुर ने नव नियुक्त एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार के साथ रनवे के आगे 24 एकड़ में बन रही कैट-टू लाइट परियोजना का मुआयना किया. उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना के प्रति ऐसी उदासीनता स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने डायरेक्टर को निर्देश दिया कि नाइट लैंडिंग जल्द शुरू हो सके इसके लिए निर्माण कार्य, मशीनरी इंस्टॉलेशन तथा सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि कोहरा और प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान सेवा बाधित न हो, इसके लिए कैट-टू लाइट का जल्द से जल्द कार्य पूर्ण होना अनिवार्य है.
सीआइएसएफ कैंप के संरचना की ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान सांसद ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआइएसएफ कैंप की स्थायी संरचना की प्रगति की भी जानकारी ली. इस पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि सीआइएसएफ टीम द्वारा सर्वे पूरा कर लिया गया है और आवश्यक भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंत्रालय को भेज दिया गया है.
निर्माणाधीन नये टर्मिनल भवन की होगी समीक्षा
सांसद ठाकुर ने एयरपोर्ट परिसर में मखान काउंटर, मिथिला पेंटिंग तथा मिथिला पर्यटन से संबंधित विस्तृत जानकारी को प्रदर्शनी के रूप में उपलब्ध कराने के लिए कहा. इसके अलावा सांसद ने कहा कि 912 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नए टर्मिनल भवन की प्रगति की समीक्षा के लिए निर्माण स्थल पर शीघ्र ही विस्तृत बैठक की जायेगी. इसमें एयरपोर्ट से जुड़े मुद्दों एवं लंबित कार्यों पर गहन चर्चा की जाएगी. वहीं सांसद ने एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थायी एंबुलेंस और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
