Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डा ने सर्वाधिक यात्रियों के मामले में बनाया नया रिकार्ड
Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा ने यात्री संख्या के मामले में नया रिकार्ड बनाया है.
Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा ने यात्री संख्या के मामले में नया रिकार्ड बनाया है. शुक्रवार को एक दिन में यहां से कुल 3259 लोगों ने यात्रा की. विभागीय जानकारी के अनुसार यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है. पांच साल पहले आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा की घरेलू हवाई सेवा की शुरूआत की गयी थी. इतने दिनों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन दर्ज किया गया है. छठ पर्व को लेकर दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के बीच कुल 22 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें 11 उड़ानें आगमन और 11 उड़ानें प्रस्थान की रही. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, त्योहार को लेकर दरभंगा से बाहर काम करने वाले हजारों लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं. वहीं, कई लोग दरभंगा से बाहर भी जा रहे हैं.
सामान्य दिनों में 1800 से 2200 तक लोग करते सफर
बता दें कि सामान्य दिनों में प्रतिदिन औसतन 1800 से 2200 यात्रियों का यहां आवागमन होता है. छठ पर्व के कारण यह संख्या बढ़कर 3259 तक पहुंच गई है. इसे लेकर एयरपोर्ट परिसर में पूरे दिन चहल-पहल बनी रहती है. सुबह से ही यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें चेक-इन काउंटरों और सुरक्षा जांच केंद्रों पर लग जाती है.उत्तर बिहार के लोगों के आवागमन का बन रहा महत्वपूर्ण केंद्र
दरभंगा एयरपोर्ट खासकर उत्तर बिहार के लोगों के आवागमन का महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए यहां से सीधी विमान सेवा उपलब्ध होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है. पहले पटना या अन्य शहरों तक जाकर फ्लाइट लेनी पड़ती थी. अब लोग सीधे दरभंगा से उड़ान भर रहे हैं.भीड़ को संभालने के विशेष इंतजाम
एयरपोर्ट प्रशासन ने लगातार बढ़ रही भीड़ को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए है. सुरक्षा कर्मियों की चौकसी बढ़ा दी गई है. पार्किंग क्षेत्र और प्रतीक्षालयों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था और बेहतर की गई है.लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या
2020 में जब दरभंगा हवाई अड्डे से पहली बार नियमित घरेलू उड़ान शुरू हुई थी, तब से यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. त्योहारों के समय यह वृद्धि कई गुना तक बढ़ जाती है. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए टर्मिनल भवन के विस्तार और सुविधाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर जारी है. छठ पर्व पर बना यह नया रिकॉर्ड, दरभंगा एयरपोर्ट की बढ़ती लोकप्रियता और उत्तर बिहार की हवाई कनेक्टिविटी के तेजी से विकसित होते स्वरूप को दर्शाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
