Darbhanga AIIMS: पीएम के बिहार दौरा से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने किया दरभंगा एम्स का निरीक्षण

Darbhanga AIIMS दरभंगा का एम्स बलिया मौजा के पंचोभ गांव में बन रहा है. इसके निर्माण पर 1700 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एम्स के मॉडल का निर्माण का काम दिल्ली आईआईटी को दिया गया था. इस प्रोजेक्ट को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

By RajeshKumar Ojha | April 23, 2025 5:07 PM

Darbhanga AIIMS पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा से ठीक एक दिन पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय बुधवार को दरभंगा में एम्स के निर्माण स्थल (शोभन) का निरीक्षण किया. एम्स निर्माण स्थल (शोभन) का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जब कोई बड़ा संस्थान का निर्माण होता है तो सबसे पहले उसकी चाहरदीवारी का कार्य शुरू होता है, इसी कड़ी में एम्स का बाउंड्री का कार्य शुरू हो गया.आगे उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बाउंड्री के बाद एक विशाल भवन निर्माण कार्य शुरू होगा. 13 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया था. दरभंगा में एम्स बनाने की मंजूरी 19 सितंबर 2020 को मिली थी. यह एम्स 187 एकड़ में फैला होगा.

1700 करोड़ रुपए होंगे खर्च

दरभंगा का एम्स बलिया मौजा के पंचोभ गांव में बन रहा है. इसके निर्माण पर 1700 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एम्स के मॉडल का निर्माण का काम दिल्ली आईआईटी को दिया गया था. इस प्रोजेक्ट को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.दरभंगा में बनने वाला एम्स में 750 बेड का होगा. इसमें मेडिकल और नर्सिंग पााठ्यक्रमों के लिए एक शिक्षण ब्लॉक और आवासीय कैंपस होगा. इसके साथ ही इससे संबंधित सुविधाएं और सेवाएं भी होंगी.

दरभंगा में एम्स का निरीक्षण करते मंगल पांडेय

Darbhanga aiims: पीएम के बिहार दौरा से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने किया दरभंगा एम्स का निरीक्षण 2

पहले चरण में 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवन का निर्माण होगा. उत्तर बिहार के लिए यह एक वरदान है. इस एम्स से मिथिला के 8 करोड़ लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही इस एम्स से समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया के लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य बंगाल के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी होगा. उनको भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें.. Tourism: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा बिहार का ये शहर, पढ़िए क्या -क्या मिलेगी यह सुविधा