Darbhanga News : श्याम मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकलेगी दंडवत यात्रा, पूरे रास्ते होगी पुष्प वर्षा

श्याम मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शक्ति धाम मंदिर, दरभंगा गुदरी से श्याम मंदिर जीतूगाछी तक दंडवत यात्रा सुबह 07 बजे प्रारंभ होगी.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 10:42 PM

Darbhanga News : दरभंगा. श्याम मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शक्ति धाम मंदिर, दरभंगा गुदरी से श्याम मंदिर जीतूगाछी तक दंडवत यात्रा सुबह 07 बजे प्रारंभ होगी. यात्रा में 500 लोगों के भाग लेने की संभावना है. अखिल भारतीय हिन्दू जागरण सेवा समिति ने पूरे यात्रा मार्ग में पुष्प वर्षा कर यात्रियों का स्वागत करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर संगठन की महिला सदस्यों ने पुष्प एकत्रित की. साथ ही लाेगों से आग्रह किया कि यात्रा के समय घर से निकलकर स्वागत करें. सत्यनारायण भगवान मंदिर के सामने प्रख्यात शंख वादक विपिन मिश्रा शंखवादन करेंगे. पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के नेतृत्व में राजेश पूर्वे, ममता गामी, रेखा भारती, गुंजा कुमारी, रूपम कुमारी, सरोज देवी, प्रीति खंडेलवाल, सपना भारती, डॉ आरती, अनीता कुमारी, रंजू कुमारी, तारा झा, रेखा देवी, जुली देवी, रिंकू देवी, वीणा झा, पल्लवी कुमारी, सुशीला देवी, अमृता पंजीयार, गौरी श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, चंदा गड़ाई, नूतन वर्णवाल, स्वाति ठाकुर, सीता देवी, गुंजा पंजियार, सुचिता देवी, मनिता सिंह, रिंकू देवी, संतोष साह, मनोज झा, राहुल झा, बबलू पंजियार, रामनिवास आर्य, गिरधर गोपाल, विवेक कसेरा, राजीव झा, दीपू सूरी आदि इसकी तैयारी में देर शाम तक जुटे दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है