Darbhanga News: मंच पर ओडिशी नर्तकों ने महिषासुर वध को किया साकार
Darbhanga News:अखंड नवाह नामधुन महायज्ञ के समापन पर भक्ति की रसधार मंच से प्रवाहित हो चली.
Darbhanga News: दरभंगा. अखंड नवाह नामधुन महायज्ञ के समापन पर भक्ति की रसधार मंच से प्रवाहित हो चली. कलाकारों ने जहां अपने गायन से भक्तिरस से सराबोर वातावरण में श्रद्धा की मिठास और घोल दी, वहीं सृष्टि फाउंडेशन के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से भक्तों को मुग्ध कर दिया. ओडिशी नृत्य के माध्यम से फाउंडेशन के जयप्रकाश पाठक के नेतृत्व में आरुषी गुप्ता, वर्षा कुमारी, माही गुप्ता, पलक राज, अंतरा चौधरी व पल्लवी कुमारी ने भगवती दुर्गा के द्वारा महिषासुर के वध की नयनाभिराम प्रस्तुति दी. इस नृत्य के जरिए भगवान ब्रह्मा से अमर होने का वरदान पाने के बाद देवताओं को परेशान करने वाले महिषासुर का शक्ति देवी के द्वारा वध किये जाने की नाटिका प्रस्तुत कर दर्शक-श्रद्धालुओं को गदगद कर दिया. इस दौरान भगवती के नौ स्वरूपों की भाव प्रस्तुति विशेष रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
