Darbhanga News: स्कूलों में विद्यार्थियों का टैबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज करने की कार्रवाई शुरू

Darbhanga News:प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का टैबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज करने की कवायद शुरू हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | October 22, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का टैबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज करने की कवायद शुरू हो गयी है. पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के 05-05 विद्यालयों में तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी. इसको लेकर राज्य स्तर पर एजेंसी का चयन किया गया है. वर्तमान में एजेंसी के माध्यम से प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का फैसियल रिकॉग्निशन ऑथेंटिकेशन सिस्टम से टैबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक बड़बड़े ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस संबंध में होने वाली चरणबद्ध कार्रवाई की जानकारी दी है. उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पत्र का हवाला देते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने काे कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है