Darbhanga News: पिता की तरह आवाज में बात कर साइबर अपराधियों ने कर ली 64 हजार की ठगी
Darbhanga News: माधोपट्टी पंचायत के गंज रघौली वार्ड 10 निवासी प्रशांत कुमार से साइबर अपराधियों ने पिता की आवाज में बात कर 64 हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया.
Darbhanga News: कमतौल. माधोपट्टी पंचायत के गंज रघौली वार्ड 10 निवासी प्रशांत कुमार से साइबर अपराधियों ने पिता की आवाज में बात कर 64 हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि नौ मई को मोबाइल नंबर 8571820961 से फोन आया और पिताजी से बात करने के लिए कहा गया. पिता से मिलती-जुलती आवाज में बातचीत करते हुए 10-10 हजार के तीन ट्रांजेक्शन कराया. इसके बाद फिर 32 हजार 999 व 999 रुपए के दो ट्रांजेक्शन कराये गये. इसके बाद मोबाइल ऑफ कर लिया. बाद में पिता के नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद ठगी का एहसास हुआ. तुरंत 1930 पर डायल कर एकाउंट फ्रीज कराया. मामले की छानबीन अनि राहुल कुमार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
