Darbhanga New: छठ पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Darbhanga New:छठ महापर्व की खरीदारी को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में उत्सवी वातावरण बना रहा.

By PRABHAT KUMAR | October 26, 2025 9:34 PM

Darbhanga New: अलीनगर. छठ महापर्व की खरीदारी को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में उत्सवी वातावरण बना रहा. इस क्रम में प्रखंड मुख्यालय स्थित अलीनगर हाट पर रिकार्ड तोड़ खरीदारी की गयी. इसमें खासकर छठ व्रती महिलाओं से लेकर बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल रहे. मंहगाई की मार के बावजूद लोगों ने छींटा, सूप, डगरा, तरह-तरह के फलो, गन्ना, कद्दू, हल्दी व आदी की खरीदारी की. स्थानीय कई लोगों से लेकर कारोबारियों ने बताया कि इस ऐतिहासिक हाट का धीरे धीरे आकार और व्यवसाय सिमट गया है. ऐसे ही अवसर पर वर्ष में कभी-कभी खरीद-बिक्री संतोषजनक होती है. करीब एक दशक बाद हाट पर रिकॉर्ड भीड़ दिखी. दूसरी ओर छठ महापर्व को लेकर बगाही तालाब रूपसपुर स्थित घाट, कमला नदी के बलैता घाट जगवनी, मोइन घाट, खनुआ घाट श्यामपुर, फटकी घाट तुलापट्टी के अलावा गोसैमा तालाब सहित कई अन्य तालाब घाटों पर अस्ताचलगामी व उदीययमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए साफ-सफाई के साथ सजावटी कार्य में युवक व बच्चे जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है