Darbhanga News: त्योहार की खरीदारी के लिए सुबह से उमड़ता रहा रेला

Darbhanga News:महापर्व छठ को लेकर बाजारों में शनिवार को खरीदारों का रेला उमड़ता रहा. श्रद्धालु छठ पूजा की सामग्री नारियल, केला, सेब, बांस के सूप, दउरा, कोनिया खरीदने में व्यस्त रहे.

By PRABHAT KUMAR | October 25, 2025 9:37 PM

Darbhanga News: बिरौल. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजारों में शनिवार को खरीदारों का रेला उमड़ता रहा. श्रद्धालु छठ पूजा की सामग्री नारियल, केला, सेब, बांस के सूप, दउरा, कोनिया खरीदने में व्यस्त रहे. बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. इस वर्ष पिछले साल की तुलना में छठ सामग्री के दामों में वृद्धि दर्ज की गयी है. नारियल 50 से 70 रुपये, केला सौ से 120 रुपये प्रति दर्जन, सेब 150 से 200 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. वहीं छठ पूजा में उपयोग होने वाले सूप-दउरा की कीमत 200 से 500 रुपये तक पहुंच गयी है. कोनिया का दाम भी 100 से 150 रुपये के बीच रहा. महंगाई के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. पूरे क्षेत्र में छठ गीतों की गूंज और खरीदारी की चहल-पहल से धार्मिक माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है