Darbhanga News: फसल क्षति मुआवजा की मांग को लेकर माकपा डीएओ कार्यालय पर 24 को देगी धरना
Darbhanga News:माकपा लोकल कमेटी की बैठक रामभद्रपुर में पार्टी कार्यालय में रविवार को महेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई.
Darbhanga News: बहादुरपुर. माकपा लोकल कमेटी की बैठक रामभद्रपुर में पार्टी कार्यालय में रविवार को महेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. सभी बूथों पर एजेंट की नियुक्ति अविलंब करने के साथ ही संगठन की मजबूती का निर्णय लिया गया. वहीं किसानों को फसल क्षति अनुदान से वंचित करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए की निंदा की गयी. अविलंब फसल क्षति का सही आकलन कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजने की मांग की गयी. मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि नौ व 10 अप्रैल को बेमौसम बारिश के चलते बहादुरपुर समेत पूरे जिले के किसानों के बड़े पैमाने पर फसल क्षति हुई है, परंतु एक भी पंचायत में डीएओ द्वारा क्षति नहीं बतायी गयी है. यह बेहद दुखद है. उन्होंने पुनः जांच टीम गठित कर क्षति का सही आकलन कर किसानों को फसल क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. कहा कि फसल क्षति मुआवजा नहीं दिया जाता है तो पार्टी की ओर से आंदोलन तेज किया जाएगा. मौके पर लोकल सचिव गणेश महतो ने कहा कि फसल क्षति अनुदान की मांग को लेकर 24 अप्रैल को जिला कृषि कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर जिला कमेटी सदस्य सुशीला देवी, नीरज कुमार, रामप्रीत राम, ललन यादव, रामवृक्ष मांझी, उग्रनारायण गिरि, गौरी शंकर चौपाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
