Darbhanga News: पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ आरंभ होगी मतगणना
Darbhanga News:जिले के 10 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 14 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 10 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 14 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. प्रत्येक विधानसभा के मतों की गणना 26 राउंड में होगी. सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल तैयार किए गए हैं. प्रत्येक हाल में 17-17 टेबल लगाए जायेंगे. प्रति विधानसभा 14 टेबल पर इवीएम से प्राप्त मतों की गिनती होगी. वहीं तीन टेबल पर वैलेट पेपर से प्राप्त मतों की गिनती की जायेगी. इवीएम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक गणना कर्मी, एक सहायक कर्मी व एक माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति होगी. वहीं बैलट पेपर टेबल पर एक गणना कर्मी, दो सहायक गणना कर्मी व एक माइक्रो आब्जर्वर होंगे. प्रत्येक विधानसभा की शुरूआत पोस्टल बैलट की गिनती से होगी. इसके बाद इवीएम से प्राप्त मतों की गिनती की जायेगी. प्रत्येक राउंड की गणना पूरी होते ही परिणाम तुरंत संबंधित निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) व प्रेक्षक को सौंपा जाएगा. विधानसभाबार हर राउंड की मतगणना के परिणाम की घोषणा सार्वजनिक की जायेगी. मतगणना केंद्र परिसर व बाहर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जा रहे हैं. वहीं विशेष नजर रखने के लिए मतगणना हॉल, मतगणना परिसर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त लाइव देखने के लिए एक दर्जन डिस्प्ले लगाये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बताया कि मतगणना के दिन सुबह स्ट्रांग रूम खोले जाने की प्रक्रिया प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ की जाएगी. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, ऑब्जर्वर व संबंधित पार्टी के मतगणना अभिकर्ता की उपस्थिति में ही स्ट्रांग रूम के ताले खोले जाएंगे. इवीएम को सुरक्षा बलों की निगरानी में विशेष रुट चार्ट के अनुसार मतगणना हॉल तक पहुंचाया जायेगा. गणना पूर्ण होने के बाद इवीएम को फिर से सुरक्षित स्ट्रांग रूम में सील कर रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान स्पीड पर विशेष ध्यान देने के साथ ही एक्यूरेसी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. मतगणना प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा या विलंब नहीं होगी. इसके लिए तीन स्तरीय निगरानी और सख्त मॉनिटरिंग होगी. मतगणना केंद्र में अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति है. यहां पर सुरक्षा के लिए तीन स्तर पर घेरा बनाया गया है. डीएम ने बताया कि पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना के लिए अधिकारी उसकी गति और सटीकता पर विशेष ध्यान रखेंगे. उन्होंने आरओ, एआरओ व कोषांगों के अधिकारियों व कर्मियों से जिस प्रकार जिला में शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक मतदान कराने में समर्पण व टीम भावना प्रदर्शित की, उसी प्रकार मतगणना प्रक्रिया को भी संपन्न कराने की अपील की है. डीएम ने मतगणना के लिए हर विधानसभा स्तर पर फूल प्रूफ तैयारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. इसके तहत प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को सभी आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए कहा है. इन्हें एमएल एकेडमी में 13 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद रेंडमाइजेशन पद्धति के तहत पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
