Darbhanga News: कॉलेजों के वित्तीय अनुशासन समिति में शामिल होंगे अधिषद सदस्य
Darbhanga News:अभिषद की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हाइब्रिड मोड में कुलपति के आवासीय कार्यालय में हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अभिषद की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हाइब्रिड मोड में कुलपति के आवासीय कार्यालय में हुई. बैठक में प्रशासनिक और शैक्षणिक मुद्दों पर सदस्यों ने विचार रखे. सीनेट सदस्य गोपाल चौधरी के पत्र का संज्ञान लेते हुए महाविद्यालयों के वित्तीय अनुशासन में अधिषद सदस्यों की भागीदारी पर विचार किया गया. फैसला हुआ कि सीनेट सदस्यों को महाविद्यालयों के वित्तीय अनुशासन समिति में शामिल करना होगा. सम्मिलित सीनेट सदस्य कॉलेज की तैयार रिपोर्ट कुलपति को सौंपेंगे. प्रत्येक सेमेस्टर के आरंभ और अंत में सीनेट सदस्यों की कॉलेज में बैठक होगी. निर्णय लिया गया कि अनुकंपा समिति की बैठक के आलोक में सभी अनुकंपा पाल्यों के आवेदन पर नियम – परिनियम के अनुसार सूची ए, बी और सी के आवेदकों को 13 जनवरी को उप कुलसचिव द्वितीय कार्यालय में अवलोकन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा. बैठक में भंडार पाल शत्रुघ्न ठाकुर के आवेदन पर भी विचार किया गया. वेतन का सत्यापन नहीं होने के कारण वेतन का 40 प्रतिशत ही उनको देय होगा.
विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के सवैतनिक असाधारण अवकाश पर होगा विचार
विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के सवैतनिक असाधारण अवकाश आवेदन पर विचार किया गया. अभिषद ने उन्हें पांच साल तक सेवा विस्तार अवकाश प्रदान किया. वैसे सेवा विस्तार वैतनिक अथवा अवैतनिक हो इस पर सदस्यों में एक मत नहीं रहा. बताया गया कि बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार प्रो. चौधरी गवर्नमेंट कांस्टीट्यूएंट यूनिट में कार्यरत नहीं होकर सेल्फ फाइनेंसिंग यूनिट में कार्यरत हैं. ऐसे में कुलपति के आदेश पर पांच सदस्यों की समिति के गठन का निर्णय लिया गया. समिति के सदस्य स्टेट्यूट संबंधित जानकारी के लिए वित्तीय सलाहकार, प्रॉक्टर और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक से परामर्श लेंगे. कुलपति ने संचिका के अवलोकनार्थ समिति सदस्यों को यथाशीघ्र रिर्पोट उपलब्ध करने के निर्देश दिए.डब्ल्यूआइटी में बनेगा स्मार्ट क्लास रूम
बैठक में एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआइटी के 51वें, 52वें, 53वें और 54वें मैनेजमेंट काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णयों को रखा गया. सदस्यों ने लगभग 20 लाख रुपए के प्रोजेक्ट पर सहमति दी. इस फैसले से डब्ल्यूआइटी में स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट रूम, इंजीनियरिंग इक्विपमेंट्स आदि विकसित किया जा सकेगा. विश्वविद्यालय में के सहायक कुलसचिव जैसे पद सृजन के लिए लोक भवन को दिशा – निर्देश प्राप्त करने के लिए पत्र प्रेषित किए जाने पर विचार किया गया बिहार सरकार और उच्च शिक्षा आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस पर अग्रेतर कार्य पर सहमति बनीं. अन्यान्य मद में एस बी सिन्हा आयोग के फोर्थ फेस बजट को आगामी वित्त समिति में भेज कर बजट में शामिल करने पर बल दिया गया. बैठक में डॉ बैद्यनाथ चौधरी ””””बैजू””””, प्रो. विजय कुमार यादव, वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, डॉ धनेश्वर प्रसाद, मीना झा, सुजीत कुमार, डॉ अमर कुमार, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ बीरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ गुलाम सरवर और कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा उपस्थित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
