Darbhanga News: सिसोनी मोड़ पर हाइवा की टक्कर से अंचलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Darbhanga News:आठ बजे रात्रि एक तेज रफ्तार हाइवा ने कुशेश्वरस्थान के अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की सरकारी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी.

By PRABHAT KUMAR | April 15, 2025 10:56 PM

Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर सिसोनी मोड़ के समीप मंगलवार करीब आठ बजे रात्रि एक तेज रफ्तार हाइवा ने कुशेश्वरस्थान के अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की सरकारी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सौभाग्यवश, घटना के समय अंचलाधिकारी वाहन में मौजूद नहीं थे. हादसे में ड्राइवर सरोज कुमार कामति को हल्की चोटें आई हैं, जबकि गाड़ी में सवार गैसपुर निवासी रामवृक्ष राय गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि उनके कमर का कूल्हा टूट गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेते हुए घायल रामवृक्ष राय को बिरौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. ड्राइवर सरोज कुमार ने बताया कि वह दरभंगा से लौट रहे थे और सिसोनी मोड़ के पास पेशाब के लिए गाड़ी सड़क से नीचे उतार दी. लौटते समय रास्ते में उन्होंने अपने ग्रामीण रामवृक्ष को भी गाड़ी में बैठा लिया था. जैसे ही गाड़ी स्टार्ट कर सड़क पर चढ़ाई, अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मौके से ड्राइवर फरार हो गया. हाइवा को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है