Darbhnaga : व्यवसायिक भवनों जांच करेगा निगम, अमीन को दी गयी जिम्मेदारी

शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक भवनों की नगर निगम जांच करेगा.

By SATISH KUMAR | July 18, 2025 6:59 PM

टीम में नक्शा विशेषज्ञ भी किये गये शामिल दरभंगा. शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक भवनों की नगर निगम जांच करेगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर फिर कार्रवाई की जायेगी. इस बावत निगम प्रशासन ने आदेश जारी किया है. तीनों अमीनों को जांच की जिम्मेदारी दी गयी है. वार्ड एक से 16 तक अमीन नंदन मिश्र की ड्यूटी लगी है. वार्ड 17 से 32 तक मों आबिद खां तथा वार्ड 33 से 48 तक के व्यवसायिक भवनों की जांच अमीन राजकमल झा करेंगे.

25 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जांच प्रतिवेदन तलब

25 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जांच प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. व्यवसायिक उपयोग में आने आने वाला 15 मीटर या उससे अधिक ऊंचा भवन है अथवा पांच सौ वर्ग मीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल वाला भवन है, इसे देखा जायेगा. शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान, नर्सिंग होम, अस्पताल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल आदि की जांच की जायेगी. वार्ड वार जांच कर रिपोर्ट दी जानी है. जांच टीम में नक्शा पास करने से जुड़े टाउन प्लानर पदाधिकारी, एइ या जेइ को शामिल नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है