दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने के लिए अधिक पहल की आवश्यकता

मानवाधिकार आयोग के विशेष पर्यवेक्षक डॉ योगेश दुबे ने डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ बैठक की.

By RANJEET THAKUR | June 13, 2025 11:01 PM

दरभंगा. मानवाधिकार आयोग के विशेष पर्यवेक्षक डॉ योगेश दुबे ने डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए अधिक पहल करने की आवश्यकता है. बाल गृह में आवासित बच्चों को उनके मूल अभिभावक से मिलाने के लिए जिला स्तर पर उन्नत प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है. समय-समय पर अच्छे सलाहकार के माध्यम से बच्चों की काउसेलिंग कराने को कहा. साथ ही दिव्यांग बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराकर उन्हें उचित पोषण दिलाने की आवश्यकता जतायी. आने वाले वर्षों में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए डीआरडीसी सेन्टर तथा सीआरसी सेन्टर स्थापित किये जाने की बात कही. वन स्टॉप सेन्टर को महिलाओं के प्रति और अधिक संवेदनशील होने तथा नारी अदालतों पर भी विशेष ध्यान देने की बात की. डॉ दुबे ने 11 से 13 जून तक वन स्टॉप सेंटर, जिला हब एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है