Darbhanga News: पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी के निधन से खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में शोक

Darbhanga News:पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी के निधन से जिले के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में शोक है.

By PRABHAT KUMAR | June 24, 2025 6:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी के निधन से जिले के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में शोक है. 77 वर्ष की उम्र में लंदन में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. उनके निधन पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, पूर्व क्रिकेटर प्रदीप गुप्ता, डॉ अहमद नसीम आरजू, सुभाष सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, सुभाष शर्मा, सुजीत ठाकुर, उमर अली खान, मनीष कुमार मिश्रा आदि ने शोक व्यक्त किया है. पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि दिलीप दोषी उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने विशन सिंह बेदी, चंद्रशेखर, प्रसन्ना, वेंकटराघवन की मशहूर चौकड़ी के बावजूद अपनी अलग पहचान बनाई. दिलीप दोषी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर काफी शानदार रहा. उन्होंने 1968-69 सीजन में पदार्पण किया और 1986 में संन्यास लेने तक कुल 238 प्रथम श्रेणी मैच खेले. कुल 898 विकेट लिए, जिसमें 43 बार एक पारी में पांच विकेट और छह बार एक मैच में दस विकेट शामिल थे. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने मुख्य रूप से बंगाल का प्रतिनिधित्व किया. 1979 से 1983 के बीच भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेले और 114 विकेट लिए. टेस्ट के अलावा 15 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले, जिसमें 22 विकेट लिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है