Darbhanga News: सीएम साइंस कॉलेज में कंसेप्ट टेस्ट इन केमिस्ट्री परीक्षा छह को

Darbhanga News:पीजी रसायनशास्त्र विभाग की ओर से छह दिसंबर को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा “कंसेप्ट टेस्ट इन केमिस्ट्री” का आयोजन होगा.

By PRABHAT KUMAR | December 2, 2025 9:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में पीजी रसायनशास्त्र विभाग की ओर से छह दिसंबर को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा “कंसेप्ट टेस्ट इन केमिस्ट्री” का आयोजन होगा. प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स द्वारा परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. इसका उद्देश्य स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं में रसायन विज्ञान के प्रति गूढ़ समझ को विकसित करते हुए उनके भीतर अनुसंधान-उन्मुख दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है. डॉ बीडी त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा में जिले के किसी भी कॉलेज के बीएससी रसायनशास्त्र के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों को टीआइएफआर, मुंबई में आगामी चरण के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है