Darbhanga News: निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करें पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य

Darbhanga News:प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.

By PRABHAT KUMAR | January 5, 2026 10:14 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रमंडल के तीनों जिले के संबंधित वरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. प्रमंडलीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता तथा जिला योजना पदाधिकारियों से कार्यों की प्रगति से संबंधित जानकारी प्राप्त की. योजनावार समीक्षा करते हुए कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता पर विशेष बल दिया. पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों एवं अभियंताओं से कहा कि वे पंचायत सरकार भवनों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करायें. निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चहारदीवारी योजना की समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा जन-भावनाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा गया.

पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं का करें क्रियान्वयन

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत एवं प्रगति रत योजनाओं की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए. स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्यों का चयन सुनिश्चित हो. सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास को प्राथमिकता देने पर बल दिया. आयुक्त ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता भत्ता योजना की प्रगति की समीक्षा की. कहा कि पात्र लाभुकों को समय पर लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें.

लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों का करें निष्पादन

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने वाली इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें. संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा. डीआरसीसी भवन में डिस्प्ले बोर्ड पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रदर्शित करने को कहा, ताकि वहां आने वाले को सही और सटीक जानकारी प्राप्त हो सके. कहा कि तीनों जिले के जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जाएगा. बैठक में क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी आकाश ऐश्वर्य, सहायक निदेशक (योजना) प्रीति कुमारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा मधुबनी एवं समस्तीपुर के अधिकारी,अभियंता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है