Darbhanga News: निर्धारित दर से अधिक कीमत ले तो तुरंत करें शिकायत

Darbhanga News:मिथिला दुग्ध संघ की ओर से बुधवार को दरभंगा विपणन प्रक्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मोड़ स्थित पार्लर पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By PRABHAT KUMAR | December 24, 2025 10:15 PM

Darbhanga News: सदर. मिथिला दुग्ध संघ की ओर से बुधवार को दरभंगा विपणन प्रक्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मोड़ स्थित पार्लर पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विपणन प्रभारी खुर्शीद आलम ने कहा कि यह जागरूकता अभियान जापान की अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाइका) के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को यह जानकारी होनी आवश्यक है कि वे जिस उत्पाद का उपयोग कर रहे हैं, उसकी गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं. एमआरपी से अधिक मूल्य वसूली की स्थिति में वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस दौरान उपभोक्ताओं को पैकेट बंद दूध व अन्य उत्पादों पर अंकित निर्माण तिथि, समाप्ति तिथि, एमआरपी, बैच नंबर और गुणवत्ता चिन्हों के बारे में जानकारी दी गयी. संघ के निदेशक आरके झा ने कहा कि संघ का लक्ष्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित, पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराना है. उन्होंने उपभोक्ताओं से केवल अधिकृत पार्लरों से ही दूध व दुग्ध उत्पादों की खरीद करने की अपील की. निदेशक गौरव कुमार, रजनीश कुमार व रोशन झा ने भी कहा कि जागरूक उपभोक्ता ही मिलावट और कालाबाजारी पर रोक लगाने में सहायक बन सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है