Darbhanga News: मतगणना से संबंधित शिकायतों को प्रेक्षकों के समक्ष रख सकेंगे आम लोग

Darbhanga News:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि मतगणना के संबंध में किसी भी तरह की शिकायत एवं सुझाव के लिए आम लोग प्रेक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

By PRABHAT KUMAR | November 13, 2025 9:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि मतगणना के संबंध में किसी भी तरह की शिकायत एवं सुझाव के लिए आम लोग प्रेक्षक से संपर्क कर सकते हैं. बेनीपुर विधानसभा की मतगणना से संबंधित शिकायत प्रेक्षक मल्लिकार्जुन ए. सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक पीजीआरओ प्रकोष्ठ अनुमंडल कार्यालय बेनीपुर में सुनेंगे. उनका मोबाइल नंबर 9572456605 तथा दूरभाष संख्या 06272-222385 है. अलीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की शिकायत प्रेक्षक राजेश मांझु सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जिला अतिथि में सुनेंगे. इनका मोबाइल नंबर – 9572447657 तथा दूरभाष नंबर – 06272-222371 है. हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की शिकायत प्रेक्षक केशव हिंगोनिया महात्मा गांधी सदन लनामिवि में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक सुनेंगे. इनका मोबाइल नंबर – 9572456675 एवं दूरभाष नंबर – 06272-222807 है. जिला अतिथि गृह के नये भवन के सभा कक्ष में जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक रूही खान सुबह 08.30 बजे से 09.30 तक करेगी. इनका मोबाइल नंबर-8292621532 तथा दूरभाष नंबर-06272-222377 है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक अविनाश कोंडिबा ढाकनेश जिला अतिथि गृह के पुराने भवन के रूम नंबर -06 में सुबह 09 बजे से 11 बजे तक करेंगे. इनका मोबाइल नंबर – 9572456481 एवं दूरभाष नंबर – 06272-222379 है. गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक सीएन लॉन्गफाई करेंगे. जिला अतिथि गृह में सुबह 09 बजे से 10 बजे तक समय निर्धारित है. इनका मोबाइल नंबर 9572447507 एवं दूरभाष नंबर 06272-222381 है. ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक मोहन राज केपी करेंगे. इनका मोबाइल नंबर – 9572456352 तथा दूरभाष नंबर – 06272-222376 है. जिला अतिथि गृह के पुराना भवन में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक समय निर्धारित है. दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक मिलिंद तोरवने जिला अतिथि गृह में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक करेंगे. इनका मोबाइल नंबर – 9572456623 तथा दूरभाष नंबर – 06272-222382 है. बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक दिवेगोंकर कौस्तुभ सी जिला अतिथि गृह में सुबह 11 बजे से 01 बजे दोपहर तक करेंगे. इनका मोबाइल नंबर – 9572447612 एवं दूरभाष नंबर – 06272- 222374 है. केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जन शिकायतों का अनुश्रवण प्रेक्षक तैयब जिला अतिथि गृह में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक करेंगे. इनका मोबाइल नंबर – 9572456347 तथा दूरभाष नंबर – 06272-222378 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है