Darbhanga New: 51 महिला- पुरुष व्रतियों के बीच साड़ी, धोती व नारियल का किया गया वितरण
Darbhanga New:छठ पर्व के दूसरे दिन रविवार को पोखराम मुक्तिधाम परिसर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला.
Darbhanga New: बिरौल. छठ पर्व के दूसरे दिन रविवार को पोखराम मुक्तिधाम परिसर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. करीब 51 महिला- पुरुष व्रतियों के बीच साड़ी, धोती व नारियल का वितरण किया गया. इसका नेतृत्व मुक्तिधाम के महंत राम शंकर दास ने किया. महंत राम शंकर दास ने बताया कि छठ व्रत समाज में आस्था, अनुशासन व स्वच्छता का प्रतीक है. यह पर्व सूर्योपासना के माध्यम से जीवन में उर्जा और समृद्धि का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि व्रतियों की सुविधा और सम्मान के लिए हर वर्ष इस तरह का वितरण किया जाता है, ताकि कोई भी श्रद्धालु आवश्यक सामग्री के अभाव में पूजा से वंचित न रहे. इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने महंत के इस सेवा कार्य की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
