Darbhanga News : तीन दिनों से शहर में साफ-सफाई ठप, गली-मोहल्ले में जगह-जगह कचरे की ढेर

नगर निगम इलाके में 13 मार्च के बाद से साफ-सफाई कार्य ठप है. गली-मोहल्ले में जगह-जगह कचरे का ढेर जमा हो गया है.

By GAJENDRA KUMAR | March 16, 2025 10:51 PM

दरभंगा. नगर निगम इलाके में 13 मार्च के बाद से साफ-सफाई कार्य ठप है. गली-मोहल्ले में जगह-जगह कचरे का ढेर जमा हो गया है. चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैली है. सड़क व प्वाइंट कचरा से पटा हुआ है. सड़क पर न ही झाड़ू पडा और न ही कूड़ा का उठाव ही हो सका है. गली-मोहल्ले की स्थिति दयनीय नजर आ रही है. जगह-जगह जमा कचरे के ढेर से उठते दुर्गंध के कारण दूषित हो रहे वातावरण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उठते दुर्गंध से बचने के लिये लोग मुंह पर रुमाल रखकर कचरों की ढ़ेर के बगल से गुजरने के लिये विवश हैं. मुख्य सड़क व चौक-चौराहे पर इधर-उधर बिखरी गंदगी के बीच आमजन आ-जा रहे हैं. कूड़े की ढेर पर आवारा पशु धमाचौकड़ी मचा रहे हैं. गौरतलब है कि होलिका दहन का राख उठाने का आदेश नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने 10 मार्च को दिया था. बावजूद बीते 15 मार्च को मुख्य सड़क पर कुछ एक स्थानों से ही अवशेष को हटाया गया. अन्य जगहों पर अवशेष पड़े रहने से सड़क बदरंग हो गया है. शनिवार को वार्ड वार कहीं पांच तो कहीं छह मजदूर ही ड्यूटी पर पहुंचे थे. रात्रि सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बंद रही. होलिका दहन की रात सड़कों पर मजदूरों की संख्या बहुत कम दिखी. यही स्थिति शनिवार की रात की रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है