Darbhanga New: नगर के छठ घाटों की साफ- सफाई पूरी कर लेने का दावा
Darbhanga New:छठ घाटों की सफाई कार्य पूरा कर लेने का नगर निगम ने दावा किया है.
Darbhanga New: दरभंगा. छठ घाटों की सफाई कार्य पूरा कर लेने का नगर निगम ने दावा किया है. फाइनल टच देने में रविवार की शाम तक निगम के कर्मी लगे रहे. शहर की सड़कों पर कचरा गाड़ी दौड़ती रही. तालाबों के घाटों पर मिट्टी डाल कर पहुंच पथ व घाटों को दुरुस्त करने का कार्य भी हो गया है. बांस में लाल फीता बांध पोखर के घाटों की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. घाटों की सफाई के बाद साज-सज्जा के लिये श्रद्धालु तालाब किनारे उमड़ पड़े हैं. निगम के काम के बाद जगह को पूजा लायक बनाने के लिए श्रद्धालु स्वयं जुटे दिखे. कुदाल, झाडू, बाल्टी आदि लेकर घाटों पर पहुंचकर कच्चे घाटों को गोबर से लोगों ने निपाई की. केला के पत्ता, झाड-फानूस से घाटों को देर शाम तक लोग सजाते रहे. बता दें कि बाढ़ के पानी से बागमती नदी के भरे रहने के कारण प्रशासन ने नदी के घाटों को छठ के लिए खतरनाक घोषित कर दिया है. वार्डों में व्रतियों के लिए छठ घाट तैयार किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
