Darbhanga News: शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची पर दावा आपत्ति आज से

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया गया कि दावा-आपत्ति दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक निर्धारित है. इस अवधि में प्राप्त होने वाले सभी दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने आवंटित पता पर उपस्थित रहकर करेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी निर्धारित अवधि में प्रत्येक कार्य दिवस को कार्यालय अवधि के दौरान अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के लिये फॉर्म 18 में आवेदन किया जाएगा. निर्वाचक सूची की अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 है. आवेदक को अर्हता तिथि से पहले मामूली तौर पर संबंधित क्षेत्र में निवास करना आवश्यक है. अर्हता तिथि से कम-से-कम तीन वर्ष पूर्व (01.11.2022 के पहले) किसी भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समतुल्य योग्यता प्राप्त होना चाहिए. फॉर्म 18 के साथ स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र/मार्कशीट, जिसकी प्रति डिग्निटी ऑफिसर/ नॉटरी पब्लिक द्वारा मूल प्रमाणपत्र से सत्यापित हो, संलग्न करना अनिवार्य है. कहा गया कि एक मुश्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के लिए फॉर्म 19 में आवेदन किया जाएगा. इस क्षेत्र के लिए भी निर्वाचक सूची की अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नामित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी दिशा- निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है