Darbhanga News: 12 दिसंबर को होगा जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम

Darbhanga News:कार्यक्रम में सातवें वर्ग से बारहवें वर्ग तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

By PRABHAT KUMAR | December 1, 2025 10:18 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 12 दिसंबर को आयोजित होगा. कार्यक्रम में सातवें वर्ग से बारहवें वर्ग तक के छात्र-छात्र शामिल होंगे. कार्यक्रम का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन है. कार्यक्रम का उप विषय खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिष्करण. जैव विविधता का संवर्धन एवं जैव संसाधनों का सतत उपयोग, खरपतवार का अध्ययन एवं उनका वैकल्पिक उपयोग. मिट्टी संरक्षण एवं प्रबंधन के अलावा मौसम जलवायु एवं कृषि पर आधारित है. इस बाबत माध्यमिक शिक्षा डीपीओ ने पत्र जारी किया है. पत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के स्कूल प्रधान को कहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का पंजीकरण परियोजना की वेबसाइट पर 11 दिसंबर तक करना सुनिश्चित करें. पंजीकरण शुल्क 100 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है