Darbhanga News: पीएमश्री योजना के तहत समाहित मवि के बच्चों को मई से नहीं मिल रहा दोपहर का भोजन
Darbhanga News:उच्च विद्यालय माउबेहट की जांच सोमवार को बीडीओ डीएल यादव ने की.
Darbhanga News: मनीगाछी. उच्च विद्यालय माउबेहट की जांच सोमवार को बीडीओ डीएल यादव ने की. इस दौरान पीएमश्री के तहत मध्य विद्यालय माउबेहट से आये वर्ग छठी से आठवीं तक के 277 बच्चों का एमडीएम रसोइया के कारण बंद पाया गया. बीडीओ ने एचएम से तत्काल मध्य विद्यालय से दो रसोइयों को लेकर एमडीएम चालू कराने का निर्देश दिया. इस संबंध में उच्च विद्यालय के एचएम बैजू झा ने बताया कि मई महीने में ही वर्ग छह में 97, सातवीं में 90 तथा आठवीं में 90 बच्चों को पीएमश्री के तहत उच्च विद्यालय में स्थानांतरित किया गया था. साथ ही मवि से चार शिक्षक भी इस स्कूल में समाहित किये गये. वहीं रसोइयों की न नियुक्ति की गयी और नहीं समाहित किया गया. इस कारण सभी सामग्री उपलब्ध रहने के बावजूद एमडीएम बंद है. न्होंने बताया कि इस संबंध में एमडीएम प्रखंड प्रभारी, बीएओ, डीपीएम तक को आवेदन देकर एमडीएम चालू कराने का अनुरोध किया गया, लेकिन इस दिशा में किसी ने कोई पहल अभीतक नहीं की गयी है. वहीं एमडीएम प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह से बार-बार संपर्क करने पर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा. इधर बीडीओ द्वारा भी कई बार प्रखंड एमडीएम प्रभारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने बीडीओ तक का भी फोन नहीं उठाया. बीडीओ ने इस सम्बन्ध में कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
