Darbhanga news: बाल विवाह सामाजिक अभिशाप, आमजन तुरंत दें सूचना

Darbhanga news:महिला व बाल विकास निगम के तत्वाधान में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहली वर्षगांठ पर बच्चों को शपथ दिलायी गयी.

By PRABHAT KUMAR | November 27, 2025 9:44 PM

Darbhanga news: सिंहवाड़ा. महिला व बाल विकास निगम के तत्वाधान में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहली वर्षगांठ पर बच्चों को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान प्लस टू कंसी उच्च विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. वहीं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण किया गया. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान का आयोजन शिक्षा संस्थानों, पंचायतों, पुलिस थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है. इन स्थानों पर अधिकारी, कर्मचारी, छात्र व नागरिक बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ ले रहे हैं. उन्होंने बाल विवाह, जेंडर आधारित हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से बाल विवाह से जुड़े किसी भी मामले की सूचना एसडीओ को देने की अपील की. कहा कि सूचना मिलते ही एसडीओ बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. वहीं जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार ने बाल विवाह, जेंडर आधारित हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल विवाह से जुड़े किसी भी सहायता या हिंसा होने पर हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं बाल विवाह की शिकायत कहां-कहां की जा सकती है, इसकी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है