Darbhanga News: नौकरी के नाम पर पैसों की ठगी, वापस मांगने पर कर दी हत्या

Darbhanga News:निरंजन मेहता के घर से एक नवंबर की सुबह बरामद युवती के शव मामले में रविवार को मृतका के 64 वर्षीय नाना मोरो थाना क्षेत्र के कोल्हंटा निवासी उमाशंकर ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है.

By PRABHAT KUMAR | November 2, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 महावीर बाजार निवासी निरंजन मेहता के घर से एक नवंबर की सुबह बरामद युवती के शव मामले में रविवार को मृतका के 64 वर्षीय नाना मोरो थाना क्षेत्र के कोल्हंटा निवासी उमाशंकर ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें उसने गृहस्वामी निरंजन महतो, उसके पुत्र धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार धीर, भारती कुमारी व सुमन कुमारी को आरोपित किया है. बताया है कि उसकी नतिनी से पहले नौकरी के नाम पर पैसों की ठगी की गयी. वहीं नौकरी नहीं लगने पर पैसा पचाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी. नतिनी रिमझिम कुमारी प्राइवेट नर्सिंग का काम करती थी. गत डेढ़ वर्ष पूर्व वह मोरो थाना क्षेत्र के रामपुर से लगभग 11 लाख रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण बेचकर नौकरी लगाने के नाम पर अजय कुमार धीर को पैसा दिया. नौकरी में बिलंब होने पर वह पैसा वापस करने की मांग करने लगी. दबाव बढ़ने पर नामजदों ने कुछ माह पूर्व एक लाख रुपये वापस कर दिया. वहीं बाकी पैसा वापस करने के नाम पर नामजदों ने रिमझिम को टालने लगा. इस बीच रिमझिम ने बताया कि नामजदों के मन में कुछ खोट है. वे लोग पैसा वापस नहीं करना चाहते हैं. इस कारण वे लोग उसे अक्सर बाहर ले जाने के लिए दबाव बनाते हैं. रिमझिम ने हत्या की आशंका भी जाहिर की थी. नामजदों ने नतिनी को अपने घर बुलाकर एक होकर उसकी हत्या कर दी. आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके गले में फंदा लगाकर घर में लटका दिया. मालूम हो कि मृतका के पिता मोरो थानांतर्गत रामपुर निवासी संतोष कुमार झा पत्नी रानी कुमारी के साथ मुंबई में नौकरी करते हैं. मृतका अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई-लिखाई कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है