Darbhanga News: डीएमसीएच में सायंकालीन ओपीडी के रजिस्ट्रेशन का बदला समय
Darbhanga News:डीएमसीएच के मेन ओपीडी का समय बदल गया है. सोमवार से नये समय से ही रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही गयी है.
By PRABHAT KUMAR |
November 3, 2025 10:07 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के मेन ओपीडी का समय बदल गया है. सोमवार से नये समय से ही रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही गयी. अब सायंकालीन ओपीडी दोपहर बाद 03.30 के स्थान पर दोपहर 2.30 बजे ही रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हो जायेगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा. इससे पहले गर्मी के मौसम में शाम पांच बजे तक इलाज से पूर्व मरीजों का पर्ची काटा जाता था. वहीं सुबह का समय सुबह आठ से दोपहर 01.30 बजे तक पूर्ववत रहेगा. विदित हो कि ठंड के मौसम को देखते हुए ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर के समय में फेरबदल किया गया है. यह समय सारिणी 31 मार्च तक चलेगा. मरीजों की सुविधा के लिये रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नयी टाइमिंग का पर्ची चिपका दिया गया है. विदित हो कि सोमवार को ओपीडी में 31 सौ से अधिक मरीजों ने चिकित्सक से परामर्श लिया. आपातकालीन विभाग में करीब 180 मरीजों का इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है