Darbhanga News: जुरावन सिंह मोहल्ला में दिनदहाड़े पिस्टल सटा कर युवक से छीन लिया चेन व अंगूठी

Darbhanga News:जुरावन सिंह मोहल्ला निवासी आनंद मिश्रा से बदमाशों ने पिस्टल के दम पर सोने की अंगूठी व चेन छीन लिया.

By PRABHAT KUMAR | July 15, 2025 7:15 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के जुरावन सिंह मोहल्ला निवासी आनंद मिश्रा से बदमाशों ने पिस्टल के दम पर सोने की अंगूठी व चेन छीन लिया. मामले को लेकर उनकी ओर से नगर थाना में आवेदन दिया गया है. पीड़ित का कहना है कि वह कुछ आवश्यक कार्य से गांधी चौक गया था. वापस लौटने के क्रम में घर से महज कुछ दूरी पर सुबह करीब 11.30 बजे दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. पिस्टल के दम पर अंगूठी व चेन छीन लिया. शोर मचाने पर दोनों भाग निकले. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का कहना है कि आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. थानाध्यक्ष के अनुसार समस्तीपुर का एक ठग गिरोह सक्रिय है. वह दरभंगा में घटनाओं को अंजाम दे रहा है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है