Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की जयंती पर समारोह आज
Darbhanga News:संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक महाराजाधिराज डॉ सर कामेश्वर सिंह की 119वीं जयंती बुधवार को मनायी जाएगी.
Darbhanga News: दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक महाराजाधिराज डॉ सर कामेश्वर सिंह की 119वीं जयंती बुधवार को मनाई जाएगी. जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि छात्र कल्याण अध्यक्ष सह प्रभारी कुलपति प्रो. पुरेन्द्र वारिक की अध्यक्षता में दरबार हाल में दोपहर 1.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. पूर्व कुलपति प्रो. रामचन्द्र झा मुख्य अतिथि जबकि कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्त्री हैं. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों की उपस्थिति रहेगी. इसके पूर्व सुबह नौ बजे माधवेश्वर परिसर में पूजन एवं हवन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
