Darbhanga News: बिजली तार से निकली चिंगारी से मवेशी घर खाक
Darbhanga News:बिजली केबुल की स्पार्किंग से निकली चिंगारी से मिर्जापुर निवासी रंजीत राम के मवेशी घर में आग लग गयी.
Darbhanga News: अलीनगर. बिजली केबुल की स्पार्किंग से निकली चिंगारी से मिर्जापुर निवासी रंजीत राम के मवेशी घर में आग लग गयी. इसमें एक गर्भवती गाय समेत तीन मवेशी की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं झुलसी दो बाछी में एक की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार रंजीत राम दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. पत्नी ममता देवी घर पर पशुपालन कर जीवन-यापन करती है. सोमवार की देर रात में सुसुप्तावस्था में फूस व एस्बेस्टस से निर्मित मवेशी घर में आग लग गयी. झुलसती मवेशियों की आवाज सुन जबतक लोग जुटे, तबतक एक गर्भवती गाय, एक बकरी और एक बछड़ा की मौत झुलसने से हो चुकी थी. वहीं दो बड़ी बछिया भी झुलस गयी, जिसमें एक की हालात नाजुक है. ममता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में सीओ कुमार शिवम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हल्का कर्मचारी को भेजकर स्थिति से अवगत हुए. आवेदन मिलने व पशु चिकित्सक की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु उनका मोबाइल बंद आ रहा है. वहीं सरकारी पशु चिकित्सक के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि मृत पशु का पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो सरकारी सहायता भी पीड़िता को नहीं मिल पायेगा. इसे लेकर देर शाम तक मृत मवेशी पड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
