Darbhanga News: चक्का फटने से पलटी कार, उपचार कराने जा रही जयनगर की वृद्धा की मौत
Darbhanga News:दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर थाना क्षेत्र के पाराडीह व हाजीपुर के बीच आगे का चक्का फटने से एक कार पलट गयी.
Darbhanga News: केवटी. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर थाना क्षेत्र के पाराडीह व हाजीपुर के बीच आगे का चक्का फटने से एक कार पलट गयी. इसमें जख्मी एक महिला जयनगर निवासी कुरैशी खातून की मौत हो गयी. वहीं अन्य घायल हो गये. बताया जाता है कि मधुबनी जिला के जयनगर निवासी मो. कासिम अपनी 75 वर्षीया वृद्ध पत्नी कुरैशी खातून को इलाज के लिए दरभंगा ले जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई. स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी कुरैशी खातून, 80 वर्षीय मो. कासिम व 32 वर्षीया नाजमा खातून को दड़िमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से गंभीर रूप से जख्मी कुरैशा खातून को दरभंगा रेफर कर दिया गया. दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं जख्मी मो. कासिम व नाजमा खातून को उपचार के बाद छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना लाया गया है. सवार के मौत की जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
