Darbhanga news: कृषि विभाग की ओर से फार्मर आइडी निर्माण को 292 राजस्व ग्राम में लगी शिविर
Darbhanga news:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है. इसे लेकर कृषि व राजस्व विभाग द्वारा जिले में विशेष शिविर लगायी जा रही है.
Darbhanga news: बहादुरपुर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है. इसे लेकर कृषि व राजस्व विभाग द्वारा जिले में विशेष शिविर लगायी जा रही है. शिविर सात, आठ व नौ जनवरी तक लगेगी. मंगलवार को शिविरों में लाभुक समेत अन्य किसान भी पहुंचे. इस दौरान कई लाभुकों को अपने नाम से जमाबंदी रसीद नहीं होने, जमाबंदी में नाम गलत होने के कारण वापस लौटना पड़ा. अधिकांश लाभुकों को स्वयं के नाम से भूमि भी नहीं है. साथ ही एक परिवार में पति-पत्नी दोनों लाभुक पाये गये हैं. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि 292 राजस्व ग्राम में शिविर लगायी गयी है. इसके अलावा अन्य पंचायतों में भी फार्मर रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है. पहले दिन शिविर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17 हजार लाभुकों का फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनाया गया है. शेष लाभुकों को नौ जनवरी तक शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनाया जाएगा. उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों से शिविर में अपना फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की है, ताकि योजना की अगली किस्त समेत कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी से मिल सके. उल्लेखनीय है कि जिले के एक लाख 87 हजार 165 किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. इसमें मंगलवार तक केवल 24 हजार 386 लाभुकों का ही फार्मर रजिस्ट्री हो सका है. अभी भी किसानों को विशेष जागरुक होने की जरूरत है. वही इ-केवाइसी केवल 94 हजार 192 किसानों का ही हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
