Darbhanga News: फार्मर आइडी बनाने के लिए राजस्व गांवों में लगेगा कैंप

Darbhanga News:डीएम ने कहा कि जिले के सभी राजस्व ग्रामों में किसानों का इकेवाइसी करते हुए फार्मर आइडी बनाया जाना है.

By PRABHAT KUMAR | January 5, 2026 10:12 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के फार्मर आइडी बनाए जाने के लिए अनुमंडल अधिकारी, कृषि अनुमंडल अधिकारी, सीओ, राजस्व अधिकारी आदि की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि किसानों के फार्मर आइडी बनाए जाने के लिए बिहार भूमि के डाटावेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम का ऑनलाइन बकेट तैयार कर जिले को उपलब्ध कराया गया है. इसका उपयोग कर जिला स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाना है. डीएम ने कहा कि जिले के सभी राजस्व ग्रामों में किसानों का इकेवाइसी करते हुए फार्मर आइडी बनाया जाना है. संबंधित पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करें. फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति के लिये प्रत्येक राजस्व ग्राम में कैंप लगाने को कहा. कैम्प में कृषि विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सूधार विभाग के पदाधिकारी/कर्मी सहयोग करेंगे. मिशन मोड में यह कार्य दो चरणों में 06, 07, 08, 09 जनवरी एवं 18, 19, 20, 21 जनवरी को किया जाना है.

आइडी कार्ड से मिलेगी काफी सुविधा

डीएम ने कहा कि कृषि आइडी कार्ड से किसानों को काफी सुविधा होगी. इसी के माध्यम से किसानों को सभी प्रकार के कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. किसानों से अपील की कि फार्मर आइडी कार्ड बनाने के लिए आवश्यक सहयोग अधिकारियों और कर्मियों को करें. प्रतिदिन जिले में 10000 से 14000 फार्मर आइडी कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है