Darbhanga News: जीविका के वाेटर जागरूकता अभियान में आह्वान

Darbhanga News:सदर जीविका के साधना फेडरेशन सीएलएफ के तत्वावधान में मंगलवार को भालपट्टी छोटकी पोखर परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 4, 2025 9:22 PM

Darbhanga News: सदर. सदर जीविका के साधना फेडरेशन सीएलएफ के तत्वावधान में मंगलवार को भालपट्टी छोटकी पोखर परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें जीविका डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी, बीपीएम सिकंदर आजम, मनोरमा, ब्रजकिशोर, रजनी प्रियदर्शनी तथा एफडीएम रंधीर कुमार सिंह उपस्थित थे. पदाधिकारियों ने महिलाओं को अपने मताधिकार के प्रति सजग व जिम्मेदार बनने का संदेश दिया. डीपीएम ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक कर्तव्य भी है. लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है, जब प्रत्येक नागरिक जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करें. उन्होंने दीदियों से गांवों में जाकर मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने तथा अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. वहीं बीपीएम आजम ने कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र की दिशा तय करता है. मनोरमा व रजनी प्रियदर्शनी ने कहा कि जागरूक मतदाता ही अच्छे जनप्रतिनिधियों का चयन कर सकते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान को प्राथमिकता देनी चाहिए. एफडीएम रंधीर कुमार सिंह ने दीदियों से अपने परिवार व पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की. अंत में जीविका दीदियों ने स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली. पहले मतदान, फिर जलपान और लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है