Darbhanga News: अक्षर आंचल योजना के सर्वेक्षण व 2206 शिक्षा सेवकों के चयन को कैलेंडर जारी

Darbhanga News:जिले में दलित, महादलित एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत 15 से 35 आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने के लिए केंद्र संचालित किए जाते हैं.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:39 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में दलित, महादलित एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत 15 से 35 आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने के लिए केंद्र संचालित किए जाते हैं. केंद्र का संचालन शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के द्वारा किया जाता है. इन शिक्षा सेवकों के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने जिला स्तर पर रिक्त 2206 शिक्षा सेवा-शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) का चयन मार्गदर्शिका 2018 में दिए गए निर्देश के आलोक में सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शिक्षा सेवकों का चयन करने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव ने कैलेंडर जारी करते हुए कहा है कि जहां सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है, वहां चयन की प्रक्रिया 15 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, किंतु जहां सर्वेक्षण का कार्य अधूरा है, वहां के लिए प्रक्रिया पूरी करने का अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है.

वर्क कैलेंडर (जहां सर्वेक्षण कार्य पूरा है)

क्रम कार्य तिथि का निर्धारण जिम्मेवारी1 विज्ञापन 20/04/25 डीपीओ/ बीइओ2 आवेदन 30/04/25 बीइओ/ एचएम3 मेधा अंक की गणना 05/05/25 डीपीओ व अन्य4 आपत्ति आमंत्रण 10/05/25 चिन्हित विद्यालय5 मेधा सूची प्रकाशन 22/05/25 डीपीओ व अन्य6 मेधा सूची अनुमोदन 29/05/25. डीपीओ साक्षरता7 नियोजन पत्र वितरण 15/06/25 डीपीओ साक्षरता

वर्क कैलेंडर (जहां सर्वेक्षण कार्य अधूरा है)

1- रिक्त पदों का निर्धारण -25/04/25- जिला पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत2- समिति का गठन-30/04/25- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी3 -विज्ञापन-05/05/25- डीपीओ व बीइओ4-आवेदन प्राप्त करना- 20/05/25- बीइओ/ चिह्नित विद्यालय के एचएम5- मेधा अंक की गणना-23/05/25 डीपीओ व अन्य6 आपत्ती आमंत्रण 30/05/25 चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक7 अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 10/06/25 डीपीओ व अन्य8 मेधा सूची का अनुमोदन 15/05/25 डीपीओ साक्षरता9 नियोजन पत्र वितरण। 30/06/25 डीपीओ साक्षरता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है