Darbhanga News: अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप, दूसरे दिन भी चला बुल्डोजर

Darbhanga News:शहर के सड़कों व फुटपाथ पर अवैध कब्जाधारियों के बीच हड़कंप मचा है.

By PRABHAT KUMAR | November 25, 2025 9:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शहर के सड़कें व फुटपाथ पर अवैध कब्जाधारियों के बीच हड़कंप मचा है. अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को भी कार्रवाई की गयी. कई ऐसे अतक्रमणकारी पुलिस व जेसीबी पर नजर पड़ते ही खुद से सामान समेटने लगे. जिन्होंने नहीं हटाया या दुकान छोड़ बचने के उद्देश्य से इधर-उधर हो लिए, ऐसे अवैध कब्जा को हटा स्थल को मुक्त कराया गया. लहेरियासराय थाना, बेंता थाना, नगर निगम के धावादल ने अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न सड़कों पर कार्रवाई की. इसमें लहेरियासराय टावर चौक से बस स्टैंड, अललपट्टी से दोनार चौक मार्ग शामिल हैं. अतिक्रमित स्थानों पर स्थायी व अस्थायी निर्माण को जेसीबी से प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. अतिक्रमण के कारण जाम से कराहते शहर को मुक्त कराते प्रशासन के कार्रवाई से संबंधित सड़क की तस्वीर बदली हुई दिख रही है. सड़क चौड़ी नजर आने लगी है. इन दो दिनों से जाम की समस्या में भी कमी आयी है. प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमणमुक्ति अभियान को राहगीर सराह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है