Darbhanga news: पंचायत सरकार भवन निर्माण में लायी जायेगी तेजी

Darbhanga news:डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर निर्माण कार्य पूर्ण करने काे कहा.

By PRABHAT KUMAR | November 27, 2025 8:31 PM

Darbhanga news: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने एनआइसी दरभंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारियों और राजस्व अधिकारी के साथ पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की समीक्षा की. बैठक में निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं एवं लंबित मामलों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि 34 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां है. डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर निर्माण कार्य पूर्ण करने काे कहा.

विवाह मंडप का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में

डीएम ने कहा कि विवाह मंडप का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. जिले में 31 जगहों का चयन विवाह मंडप के लिए किया गया है. इस पर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. पंचायतों में बंद स्ट्रीट लाइट को शीघ्र मरम्मत कर चालू करने को कहा. आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की भी समीक्षा की गई. बैठक में डीडीसी स्वप्निल, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है