Darbhanga News: भैंस चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथों दबोच किया पुलिस के हवाले

Darbhanga News:सोनकी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी गांव में शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक भैंस चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया.

By PRABHAT KUMAR | November 9, 2025 9:55 PM

Darbhanga News: सदर. सोनकी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी गांव में शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक भैंस चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े गए चोर की पहचान गांव के ही धनेश्वर सदा के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले उसे कर दिया गया. थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूछताछ में उसने चोरी करने की बात कबूल कर ली है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटना बढ़ गयी थी. शनिवार की रात धनेश्वर गांव के ही रामबालक यादव के दरवाजे पर बंधी एक भैंस चुराकर बेचने के लिए शिवराम गांव ले जा रहा था, इसी बीच एक ग्रामीण की नजर उसपर पड़ी. उनके द्वारा शोर मचाने पर लोग जुट गए और घेराबंदी कर धनेश्वर को पकड़ लिया. पूछताछ की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उसकी गतिविधि पहले से संदिग्ध थी. लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. वहीं थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों की तत्परता की सराहना की. कहा कि जनता व पुलिस के सहयोग से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है