Darbhanga News: अधूरा काम छोड़ महीनों से कार्य प्रगति पर है का बुडको ने लगा रखा बोर्ड
Darbhanga News:हराही तालाब के पश्चिम भाग में बुडको ने अधूरा नाला निर्माण कर छोड़ दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. हराही तालाब के पश्चिम भाग में बुडको ने अधूरा नाला निर्माण कर छोड़ दिया है. यहां महीनों से कार्य प्रगति पर होने से संबंधित बोर्ड लगा कर छोड़ रखा है. यहां किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बता दें कि अर्द्ध निर्मित नाला पर एक स्थान पर बिना ढलाई के ही बड़ा सा होल छोड़ दिया गया है. छड़ की बनायी गयी जाली जंग खा रही है. नाला बेकाम साबित हो रहा है. यह राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है. उस होल के किनारे नाला बनने के साथ ही टूटने भी लगा है. यह स्थिति करीब छह माह से बनी हुई है. इस नवनिर्मित नाला का कहीं भी जलनिकासी के लिए किसी अन्य नाला से जोड़ा तक नहीं गया है. लापरवाही का आलम यह है कि निर्माण एजेंसी ने होल के उपर कार्य प्रगति पर है लिखा एक बोर्ड रख छोड़ दिया है. खासकर सिस्टम का बुडको ने मजाक बना कर छोड़ दिया है. किसी आदेश, लोगों की समस्या या फिर दुर्घटना के शिकार होते वाहन चालकों व राहगीर से लगता है इस विभाग का कोई लेना-देना नहीं है. स्थिति विकट ही होती जा रही है. दूसरी ओर बुडको द्वारा वार्ड 15 व 16 में निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर डीएम से लेकर सीएम तक मोहल्लावासियों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया है कि विद्यापति चौक से रोड ओवर ब्रीज तक 14 फुट चिन्हित अतिक्रमित भूमि है. इसकी की गई मापी को नजरअंदाज कर संवेदक मिलीभगत कर बिना अतिक्रमणमुक्त कराए दोनों ओर नाला निर्माण कर रहा है. इसे लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि यहां की स्थिति नारकीय बन गयी है. महीनों से नाला का गंदा पानी जमा है. पानी का रंग पूरी तरह काला पड़ चुका है. इसीसे होकर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
