Darbhanga News: जीविका दीदी व शिव गुरु परिचर्चा समिति के साथ बैठक करें भाजपा की महिला कार्यकर्त्ता

Darbhanga News:जिला अतिथि गृह में सोमवार को भाजपा की प्रवासी महिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | July 28, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला अतिथि गृह में सोमवार को भाजपा की प्रवासी महिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. प्रभारी गीतांजलि शर्मा ने मौके पर कहा कि सभी महिला प्रवासी कार्यकर्ता अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में जाकर जीविका दीदी, शिव गुरु चर्चा समिति और लाभार्थी प्रमुख महिलाओं के साथ बैठक करें. केंद्र और बिहार सरकार की योजनाओं से उन्हें अवगत करायें. महिला आरक्षण विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कर पीएम ने नया इतिहास रचा है. बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीता शर्मा ने महिला कार्यकर्ताओं के सशक्तिकरण पर बल देते हुए विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है