Darbhanga News: भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला आज से

Darbhanga News:दरभंगा जिला पश्चिमी भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभाओं में रविवार से कार्यशाला का आयोजन करेगी.

By PRABHAT KUMAR | July 26, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा जिला पश्चिमी भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभाओं में रविवार से कार्यशाला का आयोजन करेगी. इसे लेकर शनिवार को जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने बैठक में कहा कि 27 जुलाई को दरभंगा नगर एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में कार्यशाला होगी. 29 जुलाई को केवटी एवं जाले विधानसभा में कार्यशाला का होगा आयोजन. केवटी की कार्यशाला ननौरा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में, जबकि जाले विधानसभा की कार्यशाला अहल्यास्थान में होगी. इन सभी कार्यशाला में प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक मे जिला महामंत्री विजय चौधरी, संतोष पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, संगीता साह, जिला मंत्री सचिन जैन, बालेन्दु झा, मीरा मेहता, जिला कोषाध्यक्ष बबलू पंजियार, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, साक्षी कुमारी, ब्रह्मानंद यादव, संजय महतो, रामभरोस साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है