Darbhanga News: सरावगी के शपथ ग्रहण में कल बड़ी संख्या में पटना जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता
Darbhanga News:आगामी 20 नवंबर को प्रस्तावित नये विधानसभा के सदस्यों के शपथ ग्रहण में दरभंगा से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 20 नवंबर को प्रस्तावित नये विधानसभा के सदस्यों के शपथ ग्रहण में दरभंगा से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए दरभंगा से रवाना होंगे. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को विधायक संजय सरावगी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. चुनाव के दौरान शहरी विधानसभा के संयोजक रहे लक्ष्मण झुनझुनवाला ने इसकी अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. यह दिन बिहारवासियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा. इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में दरभंगा से लोग पटना पहुंचें. जिला महामंत्री संतोष पोद्दार के संचालन में जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, मंडल अध्यक्ष रमेश झा, पिंटू भंडारी, श्रवण महतो, रतन पासवान, गौरी पासवान, रमेश प्रसाद, सुजीत मल्लिक, सचिन जैन, संगीता साह, सोनी पूर्वे, मुकेश महासेठ, लक्ष्मी नारायण साह, आरती कुमारी, कामोद राय, संतोष साह, मनीष खट्टीक, प्रमोद शरण साहु, रमण महतो, राकेश स्वर्णकार, सुनील साह, सपना भारती, अरुण कुमार झा, पिंटू गुप्ता, दिलीप पासवान, विपिन राय आदि बैठक में मौजूद थे. इधर नई सरकार के कैबिनेट में छठी बार विधायक चुने गये संजय सरावगी को अहम दायित्व मिलने की क्षेत्रवासी उम्मीद लगाये बैठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
