Darbhanga News: सामाजिक संपर्क अभियान के तहत भाजपा आयोजित करेगी कई समारोह
Darbhanga News:सभी जातियों को समाज का अंग मानते हुए इस अभियान के जरिए उन वगोँं से जुड़ने एवं उनकी समस्याओं को जानकर निदान करने का प्रयास करेगी.
Darbhanga News: दरभंगा. सामाजिक संपर्क अभियान के तहत भाजपा विभिन्न जातियों के बीच समारोह का आयोजन करेगी. सभी जातियों को समाज का अंग मानते हुए इस अभियान के जरिए उन वगोँं से जुड़ने एवं उनकी समस्याओं को जानकर निदान करने का प्रयास करेगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी सह अभियान के प्रभारी की अध्यक्षता में लक्ष्मीसागर में बैठक हुई. विभिन्न जातियों के नेताओं एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सहनी ने कहा कि सभी जाति भारतीय समाज का अभिन्न अंग रही है. इनके लिए विशिष्ट सांस्कृतिक, सामाजिक एवं अलग-अलग जाति सम्मेलन करने के साथ उस जाति के प्रमुख महापुरुषों का सम्मान समारोह किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर सहित कई ऐसे महा अवदानियों का सम्मान किया है. महिलाओं को रोजगार एवं शिक्षा में आरक्षण दिया है. सभी वर्गों को इस सरकार में सम्मान मिला है. इन बिंदूओं को लेकर पार्टी जन जागरण अभियान चलायेगी, जिसमें केंद्र एवं राज्य स्तर के नेता भी हिस्सा लेंगे. बैठक में अभियान के सह प्रभारी पूर्व महापौर गौरी पासवान, अशोक नायक, विनोद कुमार सिंह, पवन कुमार निराला, कन्हैया पासवान, सदर प्रमुख उदय सहनी, दिलीप मंडल, रवींद्र चौपाल, विनय दास, उदय शर्मा, नरेश राम आदि भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
