Darbhanga: भोगेंद्र झा की बात मानती सरकार तो बाढ़ एवं सुखाड़ का हो चुका रहता स्थायी समाधान

अखिल भारतीय मिथिला संघ की ओर से शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व सांसद भोगेंद्र झा की जयंती मनाई गई.

By RANJEET THAKUR | August 9, 2025 6:10 PM

दरभंगा. अखिल भारतीय मिथिला संघ की ओर से शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व सांसद भोगेंद्र झा की जयंती मनाई गई. आयकर चौक पर भोगेंद्र झा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया. संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा ने कहा कि भोगेंद्र झा पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने लोकसभा में मैथिली में शपथ ली. मिथिला-मैथिली के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील थे. बाढ़- सुखाड़ की समस्या के स्थाई निदान के लिए हर समय चर्चा करते रहते थे. सीपीआइ के संयुक्त सचिव राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि भोगेंद्र झा को हर दल के लोग सम्मान करते थे. वे जाति की राजनीति नहीं करते थे. जाति-पाति को मानते भी नहीं थे. हर समय सर्वहारा वर्ग की बात करते थे. कहा कि उनकी बातों पर केंद्र और बिहार सरकार अमल करती, तो आज बाढ़ और सुखाड़ अभिशाप नहीं बना रहता. स्थाई निदान हो चुका होता. कहा कि राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जब दरभंगा आए थे, तो भोगेंद्र झा से मुलाकात कर बाढ़ और सुखाड़ के स्थाई निदान पर मंथन किया था. भोगेंद्र झा ने तब कहा था कि तीन जगह हाइ डैम का निर्माण हो जाता है, तो दोनों समस्या का स्थाई निदान हो जाएगा और बिजली भी उत्पन्न होगी. दिनेश गंगनानी ने कहा कि वे दल से ऊपर उठकर कार्य किया करते थे. मुखिया अहमद अली तमन्ना ने कहा कि उनके अधूरे सपनों को हम सभी मिलकर पूरा कराने का काम करेंगे. राम नाथ पंजियार ने कहा कि पांच बार के सांसद रहने के बावजूद रहने के लिए एक धूर जमीन नहीं था. पवन कुमार चौधरी ने कहा कि वे बेवाक नेता थे. श्रद्धांजलि सभा में संघ के प्रवक्ता रौशन कुमार झा, सुनील कुमार झा, बालेन्दु झा, आशीष झा, सदानंद झा, जितेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार राय, राजू मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है